राजकीय आदर्श इंटर कालेज नारायणबगड़ में शुक्रवार को “योग महोत्सव” का किया गया आयोजन।

नवीन चन्दोला- नारायणबगड़/चमोली।

नारायणबगड़ विकासखंड के अन्तर्गत राजकीय आदर्श इंटर कालेज नारायणबगड़ के प्रांगण में शुक्रवार को योग दिवस के अवसर पर एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर “योग महोत्सव” का आयोजन किया गया।

योग महोत्सव में योग अनुदेशकों के द्वारा जीवन में निरोग रहने के लिए अनेक प्रकार के योगासनों का अभ्यास कराया गया,वहीं इस अवसर पर कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ0 प्रीति वर्मा ने बताया कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग अत्यंत आवश्यक है,इस भाग दौड़ भरी जिन्दगी में योग करना और भी आवश्यक हो जाता है,इसके अलावा अनेक प्रकार की जानकारियां योग एवं आयुर्वेदिक के संबंध में चिकित्सकों के द्वारा दी गई।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट,खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह असवाल,खंड शिक्षा अधिकारी अनीनाथ, कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ0प्रीति वर्मा, डॉ0गौरव डिमरी,डॉ0दीप्ति नेगी, ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, एडीओ पंचायत अंकित भट्ट,प्रधानाचार्य गंगा सिंह नेगी, समाज कल्याण अधिकारी रोशनी रावत,दर्शन भण्डारी, धीरेन्द्र सिंह,अनुसूया प्रसाद समेत विभिन्न विभागों से बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रही।