केशर सिंह नेगी- थराली/चमोली।
शनिवार से आयोजित विन्सर महादेव विकास मंच के द्वारा चार दिवसीय कार्यक्रम के तीन दिन राजकीय इंटर कालेज आलकोट मे साँस्कृतिक कार्यक्रमो के समापन के बाद आज मंगलवार को फयाल दै क्षेत्र आलकोट, झिंजोली, भटियाणा, मैटा मल्ला- तल्ला, पास्तोली, बजवाड, नौणा, नैल, ढालू, आदरा, कुलसारी, जबरकोट, सालपुर, ताजपुर, रेई, नामतोल, सुनाऊ, देवलग्वाड, धाराबाराम सहित दर्जनो गांवो के लोग विन्सर महादेव के जयकारो के साथ विन्सर महादेव मन्दिर दलाम पहुंचे, जहां पंडित दिनेश प्रसाद जोशी द्वारा मंत्रोच्चारण कर विन्सर, घनडीयाल, खांकर, हनुमान के पशवाओं को अवतरित किया।
तत्पश्चात पशवाओ द्वारा फ्याल दै वासियों को फल फूलने का वरदान दिया और विन्सर भक्तो ने अपने लिये मनौतिया मांगी, मन्दिर मे टीएचडीसी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर लक्ष्मी प्रसाद जोशी ग्राम बजवाड के परिवार के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया,इस मौके विन्सर महादेव विकास मंच द्वारा जनता के समक्ष आय -व्यय बयौरा रखा गया, व मंदिर निर्माण के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की।
मंच के द्वारा सभी क्षेत्रवासियों व दान- दाताओ, अतिथियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगे भी इसी तरह से सहयोग की अपील की, इस अवसर पर सुबह से ही मन्दिर में दूर- दराज से पहुंचीं ध्याडियों ने भी मंदिर परिसर में श्रमदान कर अपनी सहभागिता दी और मन्दिर निर्माण में बराबर सहयोग करने वचन भी दिया।
इस अवसर पर मंदिर निर्माण प्रभारी सुरेंद्र नेगी, निर्माण समिति के अध्यक्ष खुशाल कंडारी, जसपाल कंडारी, दरवान सिंह नेगी, भुवन चंद्र जोशी, अंबा दत जोशी, रतन फरस्वान सहित बिन्सर विकास सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष देवेन्द्र कंडारी, संरक्षक डीडी उनियाल,एन एस बिष्ट, महासचिव आर एस रावत, उपाध्यक्ष विनोद जोशी, पंकज जोशी, कोषाध्यक्ष करण नेगी, धीरेंद्र कंडारी,नितेश जोशी, गिरीश जोशी, नयन सिंह कंडारी, खुशाल सिंह कंडारी, दलीप सिंह चौहान, आलम सिंह नेगी, गोविन्द चौहान, अधिवक्ता नन्दन सिंह रावत, जयवीर कंडारी सहित सैकड़ों की संख्या मे विन्सर भक्त मौजूद थे ।

