ग्रामीणों ने थराली- कुराड़- पार्था सड़क पर पैंच निर्माण में अनियमितता व निम्न गुणवत्ता का कार्य करने का लगाया आरोप।

नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।

इन दिनों थराली -कुराड़ -पार्था मोटर मार्ग पर सड़क के गड्ढे (पैंच) भरने का कार्य किया जा रहा हैं, ग्रामीणों का आरोप हैं कि इस सड़क पर ठेकेदार द्वारा निम्न गुणवत्ता का कार्य किया जा रहा हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि डामरीकरण के समय भी ठेकेदार द्वारा निम्न गुणवत्ता का कार्य किया गया था, जिससे सड़क का डामर उखड़ने लग गया था और आजकल पैंच (गढ्ढे) भरने के कार्य में भी निम्न गुणवत्ता का कार्य किया जा रहा है, जिसमें कि मिट्टी के ऊपर ही डामरीकरण कर पैंच भरने का कार्य किया जा रहा है और वह पैंच उखड़ने भी लग गए है।

ग्रामीणों का कहना हैं कि लगभग 18 से 20 गांवों को जोड़ने वाली यह सड़क हैं, कई वर्षों के बाद इस सड़क के निर्माण के लिए सरकार द्वारा धनराशि आवंटित की गई हैं, जिसका दुरुपयोग किया जा रहा हैं।

लोक निर्माण विभाग की जूनियर इंजीनियर नीतू नेगी ने दूरभाष पर हुई वार्ता में बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर आज मैं कार्यस्थल पर गई थी और उन्होंने कार्य का निरीक्षण भी किया और जिन स्थानों पर भी निम्न गुणवत्ता का कार्य किया गया हैं ठेकेदार को उन स्थानों पर दोबारा पैंच भरने के निर्देश दिए गए हैं यदि ठेकेदार द्वारा सही गुणवत्ता का कार्य नहीं किया जाएगा तो उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।

इस सम्बन्ध में दूरभाष पर हुई वार्ता में लोक निर्माण विभाग के ए ई जगदीश टम्टा का कहना है कि इस सड़क पर पैंच भरने में जिन स्थानों पर भी निम्न गुणवत्ता का कार्य हुआ है उन स्थानों पर दोबारा पैंच भरने का कार्य किया जाएगा और किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं बख्शी जाएगी।

थराली- कुराड़- पार्था सड़क पर पैंच भरने में अनियमितता व निम्न गुणवत्ता का कार्य होने पर राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय (सामाजिक कार्यकर्ता), आनंद पांडेय, पान सिंह पिमोली, दलबीर सिंह पिमोली, राजेन्द्र सिंह पिमोली, रणजीत सिंह पिमोली आदि लोगों ने उचित कार्यवाही की मांग की हैं।