महाविद्यालय नारायणबगड़ में NSUI की सभी (6) पदों और महाविद्यालय तलवाड़ी में ABVP की (3) पदों पर निर्विरोध जीत।

नवीन चन्दोला- थराली/चमोली.

आज मंगलवार को अपराह्न तीन बजे छात्रसंघ चुनाव (2025-26) की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी हैं।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु दीक्षा रावत पुत्री प्रताप सिंह रावत ( बीए प्रथम सेमेस्टर) और प्रेरणा पुत्री प्रदीप कुमार सती, (बीएससी पंचम सेमेस्टर) कुल दो नामांकन हुए है, उपाध्यक्ष पद पर हिमांशु पुत्र प्रकाश चंद्र (बीए प्रथम सेमेस्टर) एक ही नामांकन हुआ है, सचिव पद हेतु मानसी पुत्री महिपाल सिंह (बी ए पंचम सेमेस्टर) और सुमित कुमार पुत्र राजेंद्र राम (बी ए प्रथम सेमेस्टर) दो नामांकन हुए है, सह सचिव पद हेतु लक्ष्मी रतूड़ी पुत्री विनोद कुमार रतूड़ी (बी ए तृतीय सेमेस्टर) ने ही नामांकन किया हैं, कोषाध्यक्ष पद हेतु शालिनी पुत्री संजय कुमार (बी ए प्रथम सेमेस्टर) ने ही नामांकन किया है, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद हेतु अशोक कुमार पुत्र पुष्कर लाल (एम ए तृतीय सेमेस्टर) और सुभाष कुमार पुत्र टीकाराम (बी ए प्रथम सेमेस्टर) दो नामांकन हुए है।

एकल नामांकन होने पर राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में उपाध्यक्ष, सहसचिव और कोषाध्यक्ष तीन पदों पर “अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद”(ABVP) ने बाजी मारी हैं, जिसमें उपाध्यक्ष पद पर हिमांशु पुत्र प्रकाश चंद्र, सचिव पद पर लक्ष्मी रतूड़ी पुत्री विनोद कुमार रतूड़ी और कोषाध्यक्ष पद पर शालिनी पुत्री संजय कुमार ने बाजी मारी हैं।

वहीं स्वर्गीय मगन लाल शाह राजकीय महाविद्यालय मींग (नारायणबगड़) में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सभी 6 पदों पर एकल नामांकन होने से “भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन” (NSUI) ने सभी पदों पर निर्विरोध जीत दर्ज की हैं।

छात्रसंघ चुनाव में एकल नामांकन होने से काजल जग्गी – अध्यक्ष,राजवर्धन सिंह बुटोला (रबू)- विश्वविद्यालय प्रतिनिधि,ऋतू- महासचिव,कृष्णा- उपाध्यक्ष,रंजना रावत- कोषाध्यक्ष और गुंजन- सह सचिव पद पर निर्विरोध जीत दर्ज की हैं।