नवजात शिशु का सिर मिलने से देवाल क्षेत्र में मचा हड़कंप

नवीन चन्दोला- देवाल/ चमोली।

चमोली जनपद के विकासखंड देवाल में एक नवजात का सिर मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, पुलिस ने नवजात के सिर को अपने कब्जे में लेकर डीएनए सैंपल की कार्यवाही तेज कर दी है, चमोली के पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 नवंबर शनिवार को थराली-देवाल-वाण मोटरमार्ग के किनारे विकासखंड देवाल के अंतर्गत हाट कल्याणी गांव के पास छप्परों नामक जगह के पास एक बच्चे का सिर गांव के ग्रामीणों को दिखाई दिया, ग्रामीणों ने मामले की सूचना अन्य ग्रामीणों को दी, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, कुछ ही देर बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई, इसके बाद ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई, सूचना मिलने पर देवाल थाना से एसएसआई संजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और नवजात शिशु के सिर को कब्जे में लिया और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई।

एसएसआई संजय नेगी ने बताया कि नवजात का डीएनए सैंपल की कार्यवाही की जाएगी, इसके अलावा अन्य आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है, साथ ही उन्होंने बताया कि नवजात की उम्र तकरीबन 1 से 5 दिन है, वहीं घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने करते हुए कहा कि मामले की गंभीरता के साथ सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, वहीं घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।