नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।
बद्रीनाथ वन प्रभाग की ओर से वनभूमि में 50 से अधिक वर्षों से निवासरत लोगों को बेदखली के नोटिस के विरोध में विकासखंड थराली तथा देवाल के लोगों ने मालिकाना हक की मांग को लेकर प्रभावितों का आंदोलन कड़ाके की ठंड के बावजूद तीसरे दिन भी जारी रहा।
सोमवार को बमोटीया के ग्रामीणों ने धरना दिया, मंगलवार को ग्राम पंचायत कुनी -पार्था बुला तोक के प्रभावित लोगों ने तहसील थराली परिसर में अपना धरना दिया,आज वीरवार को ताल तथा जोला के ग्रामीणों ने धरना देकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया।
उन्होंने बताया वह 50 वर्षों से अधिक समय से यहां पर रह रहे हैं, जिसमें अधिकतर लोगों द्वारा अपना पक्का मकान गौशाला बनाया हुआ हैं, अब वन विभाग द्वारा उन्हें बेदखली का नोटिस देकर उनके आशियाना से बेदखल किया जा रहा हैं, वहीं थराली देवाल के प्रभावित परिवारों द्वारा 24 फरवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया था, 24 फरवरी को बामोटिया, 25 फरवरी को कुनी -पार्था 27 फरवरी जोला -ताल के प्रभावितों ने धरना देकर विरोध जताया, वहीं 1 मार्च को सवाड़, 2 मार्च को चौड़, 3 मार्च को हॉट कल्याणी तथा 8 मार्च को पूरे क्षेत्र के प्रभावितों द्वारा जुलूस प्रदर्शन किया जाएगा।
आज बृहस्पतिवार को बलवंत सिंह, वर्द्धमान धीमन, हुकम सिंह, मदन राम, गोपाल सिंह, कमलेश राम,भवानी दत्त पांडे,दयालु राम,गोपाल सिंह, सुरेंद्र राम,प्रकाश राम,जयमल राम,राकेश राम,हरी राम,मुन्नी देवी, बीना देवी, विजेंद्र सिंह, नारायणी राम,भोपाल सिंह, अनिल सिंह, महेशानंद पांडे, रेखा देवी, शकुंतला देवी,विमला देवी,मुन्नी देवी गढ़िया,देवकी देवी, सुपली देवी, नरेंद्र राम, कैलाश राम, मोहनानंद,वीरेंद्र सिंह, ललित मिश्रा आदि लोग बैठे रहे।

