नवीन चन्दोला- नारायणबगड़/चमोली।
विकासखंड नारायणबगड़ के अन्तर्गत नाखोली गांव के लिए स्वीकृत मोटर मार्ग का निर्माण न होने से नाराज नाखोली के ग्रामीणों का गुस्सा रविवार को नारायणबगड़ ब्लाक मुख्यालय की सड़कों पर छलक उठा।
गुस्साए ग्रामीणों ने परखाल तिराहे से तहसील कार्यालय पंती तक जुलूस निकालकर प्रर्दशन किया, इस दौरान प्रर्दशनकारी ग्रामीण पुरुषों और महिलाओं ने सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ भी अपनी नाराजगी जाहिर की, परखाल तिराहे से शुरू हुआ ग्रामीणों का जुलूस जीत सिंह मार्केट, बस स्टैंड से होते हुए एक किलोमीटर दूर तहसील कार्यालय पंती तक नारेबाजी करते हुए पहुंचा,यहां भी प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने शासन/प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
इस दौरान तहसील कार्यालय परिसर नारायणबगड़ पंती में हुई प्रर्दशनकारियों की जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता नरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बने 25 वर्ष हो गए हैं,लेकिन आज भी लोगों को सड़क सुविधा के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण की स्वीकृति के बाद भी निर्माण कार्य हेतु वित्तीय मदद न मिलना हमारे विधायक की निष्क्रियता को दर्शाता है।
गांव की निवर्तमान प्रधान/प्रशासक शकुंतला देवी ने कहा कि मोटर मार्ग के अभाव में गांव की महिलाओं को रोजमर्रा की जिंदगी में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है,उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने समय रहते मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाया तो वे आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे।
सभा को महिला मंगल दल अध्यक्ष यशोदा देवी, श्याम सिंह, सुरेंद्र गुसांई, भूपेंद्र सिंह, कर्णसिंह, जयवीर सिंह आदि वक्ताओं ने संबोधित किया, इस मौके पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार दिगंबर नेगी को सौंपा।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मोटर मार्ग के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति दिए जाने का आग्रह करते हुए कहा है कि वित्तीय स्वीकृति न मिलने की स्थिति में ग्रामीण आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बहिष्कार करने के लिए मजबूर होंगे।

