वाहन अनियंत्रित होकर 25 मीटर गहरी खाई में गिरा,घायल चालक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में चल रहा उपचार।

नवीन चन्दोला-थराली/चमोली.

कल रात्रि में एक वाहन जो कर्णप्रयाग से बागेश्वर की तरफ जा रहा था, रात्रि के समय करीब 9:30 बजे अनियंत्रित होकर लगभग 25 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

वाहन संख्या UK 02 TA 1429 में चालक नवीन चंद्र, पुत्र मोहन राम, निवासी- ग्राम दुधीला, पोस्टऑफिस- घेटा, थाना- कौसानी, जिला बागेश्वर उम्र 42 वर्ष आज प्रातः घायल अवस्था में मिला ।

आज शनिवार की सुबह जब पुलिस प्रशासन व उपजिलाधिकारी थराली को घटना की जानकारी मिली कि थराली – नारायणबगड़ राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच मलतुरा में एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से गहरी खाई में गिर गई है,तो मौके पर थाना थराली की टीम राहत बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सड़क से करीब 25 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरे वाहन से घायल चालक नवीन चन्द्र को स्ट्रेचर पर बांधकर ग्रामीणों की मदद से सड़क पर लाया।

चालक के द्वारा बताया गया कि रात्रि में वह वाहन में अकेला ही कर्णप्रयाग से बागेश्वर की तरफ जा रहा था,घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में भर्ती कराया गया है, चालक को सामान्य चोटे आई हैं, जिसका उपचार चल रहा है, और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

मौके पर थाना थराली पुलिस टीम, डी0डी0आर0एफ टीम और उपजिलाधिकारी थराली उपस्थित रहे।