नारायणबगड़- परखाल मोटर पुल का जल्द निर्माण किए जाने की मांग को लेकर व्यापार संघ ने तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन।

नवीन चन्दोला- नारायणबगड़/ चमोली।

आज बुधवार को व्यापार संघ नारायणबगड़ ने नारायणबगड़- परखाल मोटर पुल का जल्द निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने के संबंध में तहसीलदार नारायणबगड़ के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को पत्र भेजा।

ज्ञापन में व्यापारियों का कहना है कि वर्तमान में नारायणबगड़-परखाल मोटर पुल की मरम्मत का कार्य गतिमान हैं, प्रशासन द्वारा हमें ब्लॉक सभागार में उप जिलाधिकारी के माध्यम से आश्वासन दिया गया था, कि नारायणगड़ – परखाल मोटर पुल का कार्य 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक पूर्ण हो जाएगा, लेकिन इस पुल पर अभी भी कुछ कार्य होना शेष हैं, जिससे समस्त क्षेत्र की जनता और व्यापारी आक्रोशित हैं।

ज्ञापन में व्यापारियों का कहना हैं कि अप्रैल माह से शादियों का लगन और मेले हैं, यदि इस पुल का कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण नहीं किया जाता है, तो क्षेत्र की जनता व व्यापार संघ नारायणबगड़ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और नारायणगड़- कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी।

ज्ञापन में जयवीर कण्डारी, रघुवीर सिंह नेगी, गोविंद सिंह नेगी, शिशुपाल सिंह नेगी, रविंद्र सिंह, मनोहर सिंह, राकेश सिंह, राजेंद्र सिंह, ज्ञान सिंह, जय सिंह सहित अन्य व्यापारियों के हस्ताक्षर हैं।