नारायणबगड़ विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम सभा बमियाला निवासी बीरेंद्र सिंह 21 दिसंबर 2023 को जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के हमले में शहीद हो गए थे,उनकी पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिजनों के द्वारा उनके पेतृक गांव बमियाला में उनकी एक प्रतिमा बनाकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत व ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी एवं उनके परिजनों के द्वारा शुक्रवार को प्रतिमा का अनावरण किया गया।
विकासखंड नारायणबगड़ के ग्राम सभा बमियाला में 25 जून 1991 को जन्में बीरेन्द्र सिंह 17 मार्च 2011 को 15 वीं गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुये थे, 21 दिसंबर 2023 को राजौरी में गस्त के दौरान पहले से घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने उनकी टीम पर हमला कर दिया,जिसमें नायक बीरेन्द्र सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए थे ।
एक वर्ष के बाद उनकी पुण्य तिथि पर उनके परिजनों के द्वारा उनकी वीरता को चिर स्मरणीय रखने के लिए उनकी प्रतिमा उनके गांव बमियाला में शुक्रवार को स्थापित की गई ।
इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत,ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी,चौकी प्रभारी नारायणबगड़ भूपेंद्र सिंह,दीपक नेगी,छेत्र पंचायत सदस्य मनोज नेगी,ग्राम प्रधान कमलकान्त समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के द्वारा उनको श्रद्धांजलि दी गई।
शहीद बीरेंद्र अपने पीछे दो बालिकाएं इशिका(7 वर्ष)एवं आयशा (5 वर्ष)एवं अपने वृद्ध माता -पिता को छोड़ गए हैं, प्रथम पुण्यतिथि पर जहां बुजुर्ग मां और पिता की आंखों में आंसू थे वहीं उनकी बालिकाएं समझ नहीं पा रही थी कि क्या हो रहा है।
नारायणबगड़ विकासखंड का बमियाला गांव आजादी से अभी तक मोटर मार्ग से नहीं जुड़ पाया है जिस कारण वहां के ग्रामीणों को लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय करनी पड़ती है, वहीं ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सरकार से आग्रह किया कि फरगलिया से बमियाला नौपानी तक शहीद बीरेंद्र सिंह के नाम पर मोटर मार्ग का निर्माण किया जाए।।

