गढ़वाली फिल्म बोल्या काका की शूटिंग बारह वें दिन लगातार जारी,

तलवाड़ी खालसा में फिल्माए गए शादी के सीन,
उत्तराखंड के रीति -रिवाज, लोक-संस्कृति को दिखाने पर विशेष जोर।

नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।

बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक शिवनारायण रावत इन दिनों उत्तराखंड की वादियों में गढ़वाली फीचर फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम है बोल्या काका।

बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्म कृष
मैं ऋतिक रोशन के साथ काम कर चुके जाने माने हीरो हेमंत पांडे जो उत्तराखंड के मूल निवासी हैं, फिल्म बोल्या काका मैं हीरो की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म के गीत लिखे हैं लकी गुंसाई ने, जो कि यहां की भाषा, लोक संस्कृति, रीति रिवाज पर अच्छी पकड़ रखते हैं।

निर्माता प्रशांत कुमार जी बी म्यूजिक की निर्माणाधीन फिल्म बोल्या काका की शूटिंग 12वें दिन उत्तराखंड के चमोली जिले के ग्राम तलवाड़ी खालसा में चल रही है।

फिल्म में शादी की परंपरा गलत तरीके से शूटिंग की गई, ग्राम प्रधान कुंवर सिंह कुन्नी के नेतृत्व उनकी ग्राम पंचायत के अनेक लोगों महिलाओं ने पूरा सहयोग किया।

गोपाल सिंह रावत (गबरू) इस फिल्म में प्रोडक्शन मैनेजर का काम देख रहे हैं, जिनके कहने से अनेक ग्रामवासी फिल्म में सहयोग कर रहे हैं,उन्होंने बताया कि यह फिल्म तीन कैमरे और एक ड्रोन कैमरा की मदद से शूट की जा रही है।

आपको बताते चलें कि इस फिल्म की शूटिंग का उद्घाटन का शॉर्ट क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा ने किया था, फिल्म के निर्माता प्रशांत कुमार ने बताया कि यह क्षेत्र फिल्म निर्माण के लिए अच्छा साबित हो रहा है, उन्होंने सभी क्षेत्रीय लोगों द्वारा सहयोग की सराहना की, उन्होंने बताया कि लगातार पुलिस प्रशासन का सहयोग भी हमें मिल रहा है,फिल्म में फोटोग्राफी का काम राजू रावत देख रहे हैं।