गढ़वाली फिल्म बोल्या काका की शूटिंग थराली क्षेत्र में लगातार आठवें दिन भी जारी।

नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली.

निर्माणाधीन फिल्म बोल्या काका की शूटिंग ने इन दिनों उत्तराखंड में धूम मचा रखी है, फिल्माएं गए कई खतरनाक शॉट तीन कैमरे के साथ, ड्रोन कैमरे से की जा रही है,

प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग शूटिंग देखने पहुंच रहे हैं,बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक शिवनारायण सिंह रावत इस गढ़वाली फीचर फिल्म “बोल्या काका” बना रहे हैं, जिसमें सुपरहिट फिल्म कृष में काम कर चुके नामचीन अभिनेता हेमंत पांडे हीरो के रूप में काम कर रहे हैं,इनके साथ ही शिवानी कुकरेती, नीलम बिष्ट, रिया शर्मा, उर्मिला कंडवाल, अशोक नेगी, कर्नल भरतवाल, गोपाल रावत (गबरु भाई) आदि अभिनेता काम कर रहे हैं।

इस फिल्म में अधिकतर कलाकार उत्तराखंड निवासी हैं, आज मंगलवार को ग्राम तलवाड़ी के आस-पास के क्षेत्र में शूटिंग हुई।

प्रोडक्शन मैनेजर गोपाल सिंह रावत (गबरू) ने बताया कि इस फिल्म के निर्माता प्रशांत कुमार जी. बी. म्यूजिक के बैनर तले इस फिल्म को बना रहे हैं,जिसमें फिल्मी गीत लक्की गुंसाई ने लिखे हैं उत्तराखंड के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक विनोद चौहान ने संगीत दिया हैं,आज दिनेश बोराई, मातवर सिंह रावत, भरत ने बहुत ही महत्वपूर्ण सीन दिए।