नवीन चन्दोला-थराली/चमोली.
चेपड़ो आपदा प्रभावितों ने आवासीय भवनों, दुकानों, तथा वाहनों को हुई क्षति के मुआवजे की मांग को लेकर तहसीलदार थराली के माध्यम से जिला अधिकारी चमोली को ज्ञापन भेजा है।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में चेपड़ों के आपदा प्रभावितो ने जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन भेज कर कहा कि 22 अगस्त को हुई भारी बारिश व दैवीय आपदा के कारण चेपड़ो बाजार स्थित लगभग 25 दुकानों तथा एक दर्जन से अधिक वाहनों और कई गौशालाओं की मलवे के चपेट में आने से भारी क्षति हुई, जिस कारण व्यापारी तथा वाहन स्वामी बेरोजगारी की कगार पर आ गए हैं, और परिवार का भरण- पोषण करना मुश्किल हो गया है,
उन्होंने बताया आपदा के वक्त शासन -प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज एक माह से भी अधिक समय होने के बाद यहां के व्यापारियों तथा वाहन स्वामियों को सरकार द्वारा कोई मुआवजा नहीं दिया गया, जिस कारण अब लोगों में आक्रोश बनता जा रहा है, उन्होंने शासन -प्रशासन से शीघ्र प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की हैं।
ज्ञापन में कुंदन सिंह, भरत सिंह,रमेश चंद्र, लक्ष्मी प्रसाद, संदीप सिंह, जसपाल सिंह, आत्माराम,राजेंद्र सिंह, प्रकाश चंद्र,दर्शन सिंह, विकास जोशी, केदार दत्त,प्रदीप रावत,हेमंवत सिंह, हीरा देवी, वीरेंद्र सिंह, शंभू प्रसाद, नरेंद्र सिंह, गंगा सिंह, हरपाल सिंह, देवेंद्र सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।
