नवीन चन्दोला- देवाल/ चमोली।
आज शनिवार को लाटू धाम वाण में चल रही रामकथा के सप्तम दिवस में उत्तराखंड की प्रथम महिला कथावाचिका राधिका जोशी “केदारखण्डी” के द्वारा भक्तों को कथा के प्रारंभ में दशरथ जी के स्वर्गलोक गमन की कथा श्रवण कराई गयी।
सभी भक्त कथा में भावविभोर हो गये,कथा से पूर्व आज प्रातः काल में वाण के ग्रामवासियों द्वारा ज्योतिर्मठ पूज्यपाद जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज को धर्मशाला बनाने हेतु भारकोट नामक स्थान में दी गई,जिस भूमि का भूमि पूजन संपन्न हुआ और साथ ही साथ मठ की और से 108 दाम्पत्यों का भी पूजन किया गया, यह शुभ कार्य राधिका जोशी, गुरुकुल श्री बदरी नारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली के प्रबंधक नवीन जोशी, ब्रह्मचारी विष्णुप्रियानंद, आचार्य महिमानंद उनियाल, अभिषेक बहुगुणा, विजय सती, ऋषिराज, विवेकानंद , विजेंद्र , संतोष चंदोला, प्रमोद देवराड़ी , रोशन जोशी द्वारा संपन्न करवाया गया।
ग्राम सभा की और से समस्त ग्रामवासियों के प्रमुख सम्मानित व्यक्तियों के द्वारा भूमिदान का संकल्प लिया गया।

