दिनांक 04-11-2024 को थाना थराली पर वादी मोहन लाल,पुत्र बच्चू लाल निवासी ग्राम -असेड़़, थाना- थराली में तहरीर दी कि उनकी पुत्री की दिनांक 01/11/2024 को उसके ससुरालवासियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग कर प्रताडित करते हुए हत्या कर दी है।
शिकायत के आधार पर थाना थराली पर मुकदमा अपराध संख्या 34/24, धारा 80(2)/61 BNS बनाम अंशुल कुमार आदि पंजीकृत कर सम्बन्धित अभियोग की विवेचना क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग द्वारा संपादित की जा रही हैं।
महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त अंशुल कुमार पुत्र गुलशन कुमार निवासी ग्राम -भुल्याडा, कौब थाना -थराली जिला चमोली, उम्र 24 वर्ष को उसके निवास स्थान से आज दिनांक 07/01/2025 को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाडी चमोली दाखिल किया गया।
पुलिस टीम
1- श्री अमित सैनी क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग
2- उ.नि. पंकज कुमार थानाध्यक्ष थराली
3- अ.उ. नि. भूपेंद्र सिंह चौकी प्रभारी नारायणबगड़
4-कां0 रोहित कुमार

