नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।
थाना थराली पुलिस ने चेक बाउंस के एक मामले में कार्रवाई करते हुए सक्सेना ट्रेडिंग कंपनी के संचालक वारंटी रॉकी सक्सेना (उर्फ राक्सी) को मुजफ्फरनगर के चरथावल से गिरफ्तार कर लिया है, यह गिरफ्तारी न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट थराली द्वारा जारी वारंट के आधार पर की गई।
गिरफ्तार वारंटी की पहचान रॉक्सी उर्फ रॉकी सक्सेना पुत्र सूरज, उम्र 27 निवासी हकीमपुरा रोड निकट श्रृंगार प्लेस चरथावल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश की गई है।
रॉकी सक्सेना “सक्सेना ट्रेडिंग कंपनी” का संचालक है और उसके खिलाफ थराली न्यायालय में चेक बाउंस का मामला दर्ज था, न्यायालय द्वारा जारी वारंट के अनुपालन में थराली पुलिस की एक टीम मुजफ्फरनगर पहुंची और 6 अप्रैल 2025 को चरथावल से रॉकी सक्सेना को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार अभियुक्त रॉकी सक्सेना को माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट थराली के समक्ष पेश किया जा रहा है, पुलिस टीम मे अपर उप निरीक्षक भगवान सिंह,कांस्टेबल दीपक नेगी आदि मौजूद थे।
