नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।
बीते बुधवार को थराली क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के कारण सिपाही गधेरे में दो वाहन एक स्कॉर्पियो तथा एक अल्टो गाड़ी मलवे में दब गई थी, साथ ही कई घरों में मलवा घुस गया था, साथ ही कई स्थानों पर सुरक्षा दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई थी।
बृहस्पतिवार को प्रशासन, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत व अधिशासी अधिकारी अकबीर सिंह ने नगर पंचायत थराली में आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।
बृहस्पतिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत, अधिशासी अधिकारी अकबीर सिंह व प्रशासन की टीम ने मस्जिद मार्केट, अम्बेडकर नगर, सिपाही गधेरे, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थराली,बेरकांडे, के साथ ही नासिर बाजार की दुकानों तथा प्राणमती में कमलेश पुरोहित की गौशाला में भी ऊपर से पेड़ टूट गया था, जिससे उनकी गाय व एक भैंस का बछड़ा घायल हो गया था, डी डी आर एफ, प्रशासन, नगर पंचायत की टीम पहुंची और मुआवजे की प्रक्रिया की गई।
साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत ने जल्द से जल्द नगर पंचायत थराली में आपदाग्रस्त क्षेत्र में जिन लोगों की घरों के आगे-पीछे की दीवारें टूटी हुई है व जिन लोगों का भी नुकसान हुआ है, उनकी उचित मदद करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अकबीर सिंह, कमलेश जोशी, विक्रम सिंह, पार्षद दिवाकर नेगी, नवीन जोशी, रॉबिन, राकेश कुमार, महेश प्रकाश, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, विनोद रावत,सन्दीप पटवाल,अब्बल गुंसाई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
