आलकोट (थराली) में तीन दिवसीय”बिनसर विकास सांस्कृतिक महोत्सव”का थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने किया उद्घाटन।

नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली.

आज शनिवार को विकासखंड थराली के आलकोट गांव और सम्पूर्ण बिन्सर क्षेत्र के सहयोग से तीन दिवसीय “बिनसर विकास एवं सांस्कृतिक महोत्सव” का राजकीय इंटर कॉलेज आलकोट के प्रांगण में शुभारंभ हो गया है,यह महोत्सव 11 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।

द्वितीय “बिन्सर विकास सांस्कृतिक महोत्सव” के समापन के उपरांत 14 जनवरी को बिन्सर महादेव मंदिर निर्माण के लिए पूजा- अर्चना की जाएगी और मंदिर निर्माण का कार्य द्वितीय चरण में शुरू किया जाएगा।

आज शनिवार को थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया और बिनसर महादेव का आशीर्वाद लेते हुए मंदिर निर्माण में अपने स्तर से हरभव मदद करने के आश्वासन दिया, उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राजकीय इंटर कॉलेज आलकोट के नवनिर्माण भवन का डीपीआर बनकर तैयार है, जल्द ही भवन निर्माण होगा,इसके साथ ही महोत्सव समिति को अपनी ओर से डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

संस्कृति कार्यक्रमों का शुभारंभ करते हुए टीएचडीसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर लक्ष्मी जोशी ग्राम बज्वाड ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि मेरे स्तर से विन्सर महादेव मंदिर निर्माण के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया, उन्होंने कहा की मुझे गर्व हो रहा मुझे अपने जन्म भूमि की सेवा करने का मौका मिला,इस मौके पर उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए ₹एक लाख ग्यारह हजार एक सौ एक रूपया व क्षेत्र की सभी महिला मंगल दलों को ₹1100 रुपये नगद देने की घोषणा की, महिला मंगल दल आलकोट द्वारा स्वागत गीतों की प्रस्तुति देकर अतिथियों का स्वागत किया।

महिला मंगल दल भटियाणा द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उभरते कलाकार मयंक पुरोहित द्वारा बिनसर महादेव का भजन गाकर क्षेत्र को बिनसर मय कर दिया, महोत्सव में क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय खिलाप सिंह नेगी मेटा मल्ला के सुपुत्र बख्तावर सिंह नेगी को सोल ओढ़ाकर समानित किया।

महोत्सव समिति द्वारा सभी लोगों का बैज अलंकरण व बिनसर महादेव के पटे के साथ भव्य स्वागत किया गया,इस मौके पर महोत्सव संरक्षक डी डी उनियाल द्वारा 51000रू की धनराशि निर्माण समिति को दी।

इस अवसर पर जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी मुकेश कुमार सिंह ,बाल विकास विभाग थराली गुड्डी रावत, ममता देवी; हंशी देवी, पशुपालन थराली डा कल्पेंद्र कोहली , सागर धयानी, अनुसूया प्रसाद ,सचिन रावत , वन विभाग पश्चिमी पिंडर रेंज के मोहन सिंह बिष्ट ,महोत्सव के अध्यक्ष -देवेंद्र कंडारी, कार्यकारी अध्यक्ष- भूधर नेगी ,संरक्षक- नारायण सिंह बिष्ट ,उपाध्यक्ष- विनोद जोशी .पंकज जोशी .कोषाध्यक्ष- करण सिंह नेगी. धीरेंद्र कंडारी , मंदिर निर्माण प्रभारी – सुरेंद्र नेगी, मन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष खुशाल सिंह कंडारी, भुवन जोशी, सोशल मीडिया प्रभारी- नितेश जोशी उपस्थित रहे , कार्यक्रम में मंच का संचालन बिन्सर महादेव मंदिर समिति के महासचिव राजेंद्र सिंह रावत (मामू) ने किया ।