नवीन चन्दोला- थराली/चमोली.
थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने अपने तीन साल के कार्यकाल के सफल संपन्न होने एवं होली के अवसर पर वन विश्राम गृह थराली में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोलते हुए कहा कि 2026 में होने वाली विश्व प्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा उनके लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है, आगामी नंदा देवी राजजात के पड़ावों पर पानी, बिजली,सड़क,शौचालय समेत आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए उनके द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की जा चुकी है।
थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने मंगलवार को थराली वन विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोलते हुए कहा कि 2026 में होने वाली विश्व प्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती है और वह चुनौतियों को अवसर समझते हैं।
विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा 2026 में होने वाली नंदा देवी राजजात यात्रा के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया जाएगा और नंदा देवी राजजात यात्रा को विश्व पटल पर अंकित करने के लिए उनके द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं,नंदा देवी राजजात के 20 पड़ाव थराली विधानसभा में हैं।
विधायक भूपाल राम टम्टा ने अपने तीन साल के कार्यकाल को सफल बताते हुए बताया कि उनके द्वारा सुपताल -झलताल ट्रैक को पर्यटन के लिए अनेक प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी,वहीं जंगली जानवरों के आतंक एवं फसलों से हो रहे नुकसान के बारे में बताया कि जल्द ही कृषि विभाग से मिलकर फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए चैनलिंग फेंसिंग एवं सेंसर की व्यवस्था की जाएगी और समस्त प्रदेशवासियों को रंगों के पावन पर्व होली की शुभकामनाएं दी है।
इस अवसर पर निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख नारायणबगड़ यशपाल नेगी, मंडल अध्यक्ष विरेंद्र बिष्ट, नंदू बहुगुणा, देवेंद्र नेगी, देवी जोशी,राकेश भारद्वाज, दलीप नेगी, सभासद दिवाकर नेगी, मोहन पंत, त्रिलोक सिंह,गिरीश चमोला,भगत नेगी , आनंद सिंह ,महिपाल भंडारी, थराली भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रकाश कोठियाल, प्रदीप जोशी, भानू प्रकाश, संजय जोशी, समेत बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकार एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

