कुलसारी के सालपुर और जबरकोट गांव में बाघ का आतंक, बाघ के आतंक से सालपुर (पास्तोली) में तीन मवेशियों की मत्यु ।

नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली।

कुलसारी के सालपुर और जबरकोट गांव में इन दिनों बाघ का आतंक देखने को मिला हैं, बाघ के आतंक से तीन मवेशियों को मृत अवस्था में पाया गया हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह रावत द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कल बृहस्पतिवार रात 08 बजे मनोज खत्री पुत्र स्व हरेंद्र सिंह खत्री निवासी – सालपुर (कुलसारी) की पत्नी मंजू देवी अपनी गोशाला से अपने गाय /मवेशियों को चारा- पानी देकर दरवाजे बंद कर घर आ गयी, तो आज शुक्रवार सुबह को उनकी मां सीता देवी गोशाला गई तो देखा कि दरवाजे टूटे हैं, और दरवाजा खोलते ही दुधारू गाय और उसकी दूध पीती 18 दिन की बछिया,और एक डेढ़ साल का बछड़ा तीन मवेशी मृत अवस्था में मिले।

जबरकोट निवासी वरिष्ठ पत्रकार जयवीर सिंह भण्डारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जबरकोट में रणजीत सिंह की गौशाला का दरवाजा भी टूटा हुआ मिला और गाय पर बाघ के नाखून लगे हुए थे,जिस से यह पुष्टि की गई कि बाघ के आतंक से ही मवेशियों की मृत्यु हुई हैं, ग्रामीणों द्वारा वन विभाग की टीम को सूचना देने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई हैं, इस सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।