नगर पंचायत थराली की अध्यक्ष बनते ही एक्शन मोड में दिखी सुनीता रावत।

नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।

आज बृहस्पतिवार को नगर पंचायत थराली की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनीता रावत ने तहसील थराली में स्थायी उपजिलाधिकारी की नियुक्ति की मांग को लेकर जिलाधिकारी चमोली को पत्र दिया, इसके साथ ही ऊंग गांव में बाघ के आतंक से निजात पाने और बंदरों के आतंक से निजात पाने के लिए नगर पंचायत थराली क्षेत्र के अन्तर्गत पिंजरा लगाए जाने के सम्बन्ध में डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे को पत्र दिया ।

इसके साथ ही पिण्डर नदी में जमा मलबे को चैनलाइजेशन कर मलबा हटाने का टेंडर जल्द से जल्द लगाने, प्राणमती नदी पर पुल निर्माण का कार्य जल्द शुरू करने की मांग को लेकर वार्ता की।

नगर पंचायत थराली की अध्यक्ष सुनीता रावत का कहना हैं कि तहसील थराली में स्थायी उपजिलाधिकारी नहीं होने के कारण लोगों के आवश्यक काम नहीं हो पा रहे हैं, जिस कारण उन्हें बिना काम हुए घर लौटना पड़ रहा है, इसलिए जल्द से जल्द थराली में स्थायी उपजिलाधिकारी की नियुक्ति की मांग की हैं।

सुनीता रावत ने बताया कि पिंडर नदी और प्राणमती नदी में बीती दो बरसातों से भंयकर बाढ़ के कारण जो मलबा पिण्डर व प्राणमती नदी में जमा हुआ है, उसके सम्बन्ध में आज जिलाधिकारी चमोली द्वारा तत्काल प्रभाव से सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता की गई और तत्काल प्रभाव से पिंडर नदी में आज से ही चैनेलाइजेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है और बरसात से पूर्व ही पिण्डर व प्राणमती नदी से मलबा उठाने का कार्य पूरा होने का आश्वासन दिया गया है,इसके साथ ही जिलाधिकारी से प्राणमति नदी पर बरसात से पूर्व पुल बनाए जाने की मांग को लेकर वार्ता की गई, जिसमें भी हमें आश्वासन दिया गया है कि बरसात से पूर्व पुल निर्माण का कार्य पूरा किया जाएगा।

सुनीता रावत ने बताया कि हमने बद्रीनाथ वन प्रभाग के डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे को भी आज एक पत्र दिया है, जिसमें नगर पंचायत थराली के अंतर्गत बंदरों के आतंक से निजात पाने के लिए पिंजरे लगाए जाने की मांग के साथ ही नगर पंचायत थराली के ऊंग गांव में बाघ के आतंक से निजात पाने के लिए पिंजरा लगाए जाने की मांग को लेकर पत्र दिया है।