नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।
थराली नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी सुनीता रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुमन देवी को 544 रिकार्ड मतों से पराजित कर जीत का परचम लहराया, जहां सुनीता रावत को 905 मत मिले वहीं सुमन देवी को 361 मतों से संतोष करना पड़ा, निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति देवी को 101 मत मिले।
वहीं भेंटा वार्ड एक से कांग्रेस प्रत्याशी मोहनी देवी ने भाजपा प्रत्याशी विनीता देवी को पराजित कर जीत दर्ज की, वार्ड नंबर 3 अपर बाजार थराली से निर्दलीय प्रत्याशी दिवाकर नेगी ने कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर शौर्य प्रताप सिंह को पराजित किया तथा थराली गाँव वार्ड चार से भाजपा प्रत्याशी मोहन पंत ने हरीश पंत को पराजित किया, इस बार वार्ड दो देवराड़ा मे मतदान न होने से सीट खाली है।
सुनीता रावत की जीत की खबर सुनते ही कांग्रेसियों में उत्साह का माहौल बन गया, इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष विनोद रावत ने बताया ट्रिपल इंजन की सरकार के छलावे तथा उनकी कथनी करनी में अंतर को जनता ने नकार दिया हैं, उन्होंने कहा अब कांग्रेस का युग आ गया हैं,थराली विधानसभा की तीनों नगर पंचायतों में कांग्रेस ने विजय का पताका लहराया हैं और जनता ने थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के अंहकार को नकार दिया हैं।
सुनीता रावत ने बताया नगर के विकास में अपने किए हुए वादों पर खरा उतरेगी, सुनीता रावत व्यापार संघ थराली के अध्यक्ष संदीप रावत की पत्नी हैं,सुनीता रावत एक अध्यापिका हैं, उन्होंने कहा उनके द्वारा किए गए चुनावी वादों को हर हाल में अमल में लाया जाएगा और उन मुद्दों पर कार्यवाही की जाएगी,सुनीता रावत के विजयी होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल -मालाओं तथा मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विनोद रावत, नगर अध्यक्ष अब्बल सिंह गुसाई, पूर्व विधायक डॉ जीतराम, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष प्रेम बुटोला, मंजीत पिमोली, विनोद चंदोला मनोज चंदोला, हेमन्त चंदोला, हीरा चिनवान,सूरज रावत,हरपाल सिंह, सुरपाल रावत, गोदांबरी रावत, कुंवर सिंह रावत, देवी दत्त कुनियाल, लवलेश पंत,प्रदीप रावत, हरीश चन्दोला, बृजेश रावत, नीरज मनराल, आशा बिष्ट,दीपा पटवाल,योगी ठाकुर,हीरा सिंह, वीरेंद्र रावत सहित थराली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं
ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

