27 सितम्बर को महाविद्यालय तलवाड़ी में होगा छात्रसंघ चुनाव, अधिसूचना जारी।


नवीन चन्दोला-थराली/चमोली।

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में आगामी 27 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना शनिवार सांय पांच बजे जारी कर दी गई हैं।

महाविद्यालय तलवाड़ी के प्राध्यापक डॉ ललित जोशी ने बताया 22 सितंबर को नामांकन पत्रों की बिक्री,23 सितंबर को नामांकन,24 सितंबर को नाम वापसी, नामांकन प्रपत्रों की जांच सहित वैध सूची का प्रकाशन तथा 27 सितंबर को मतदान तथा परिणाम की घोषणा की जाएगी।

प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रतिभा आर्या ने प्रभारी छात्र संघ चुनाव प्राध्यापक सुनील कुमार, सहप्रभारी डॉ पुष्पा रानी को आवश्यक निर्देश देते हुए आगामी छात्र संघ चुनाव को लिंगदोह समिति व शासन से प्राप्त निर्देशानुसार निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संचालित कराने हेतु छात्र – छात्राओं से अपील की और कहा कि लोकतंत्र के इस प्रारंभिक प्रशिक्षण स्तर पर सभी छात्र – छात्राएं शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चुनाव में प्रतिभाग कर इस आयोजन को सफल बनाएं।