मशहूर बॉलीवुड अभिनेता हेमन्त पाण्डे की गढ़वाली फीचर फिल्म बोल्या काका की तलवाड़ी में शूटिंग।

नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली

गढ़वाली फीचर फिल्म बोल्या काका की शूटिंग इन दिनों विकासखंड थराली के तलवाड़ी में चल रही हैं, जिसमें मशहूर बॉलीवुड एक्टर हेमंत पांडे ने किरदार निभाया है।

इस फिल्म में आपको पहाड़ की संस्कृति व पहाड़ की समस्याओं को देखने को मिलेगा, इस फिल्म की शूटिंग तलवाड़ी में करने का उद्देश्य यह है कि यहां की सुंदर वादियां, बर्फीले पहाड़, बांज- बुरांश का जंगल और सुंदर वादियां हैं, इस फिल्म में स्थानीय लोगों को ने भी किरदार निभाया हैं।

प्रोड्यूसर ने बताया कि इस फीचर फिल्म बोल्या काका के माध्यम से हम क्षेत्र की समस्याओं तथा हमारी संस्कृति और नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ यह फीचर फिल्म बनाई जा रही है, और इस फिल्म के माध्यम से सरकार को भी अवगत कराना है।

इस फिल्म में बोल्या काका का किरदार हेमंत पांडे का है, प्रोड्यूसर प्रशांत कुमार, डायरेक्टर शिव नारायण सिंह रावत, प्रोड्यूसर लोकगायक अभिनेता गोपाल रावत गबरु भाई आदि लोग हैं।