नवीन चन्दोला- थराली/चमोली
नंदानगर घाट में बीते 17 सितम्बर की रात आई आपदा में कुंतरी लगाफली,कुंरती सरपाणी, और धुर्मा के आपदाग्रस्त क्षेत्रों से कुल 10 लापता लोगों में से 1 व्यक्ति को सकुशल बचा लिया गया था, जबकि कुंतरी लगाफली, सरपाणी से शेष 7 के शव रेस्क्यू टीम द्वारा पूर्व में ही खोज कर उनके परिजनों को सौंप दिए गए थे।
धुर्मा में बचें 2 लापता लोगों में एक (ममता देवी के शव) को बीते मंगलवार को रेस्क्यू टीम द्वारा खोज लिया गया था, जबकि आज बृहस्पतिवार को अंतिम लापता व्यक्ति गुमान सिंह के शव को रेस्क्यू टीम ने काफी मसक्कत के बाद खोजने में सफलता प्राप्त की हैं, रेस्क्यू टीम द्वारा सभी लापता लोगों की खोज आज पूरी कर ली गई है, इसके साथ ही विकासखंड नंदानगर घाट में आपदाग्रस्त गांवों में प्रशासन और रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार चलाया गया रेस्क्यू अभियान अब पूरा हो गया हैं।
15 एनडीआरएफ बटालियन की टीम 15/K जिसका नेतृत्व निरीक्षक जीडी राजवर्धन सिंह और अन्य 32 रेस्क्यूअर तथा 2 डॉग स्काउट के साथ आज लगातार सातवें दिन मोख नदी किनारे सर्च अभियान कर अंतिम लापता व्यक्ति गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (उम्र 75) के शव को खोज निकलने में सफलता प्राप्त की हैं, जबकि बीते मंगलवार को धुर्मा गांव से ही लापता ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (उम्र 38) का शव भी बरामद किया गया था।
