थराली में 1380 बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप।

केशर सिंह नेगी- थराली/ चमोली.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से चलाए जा रहे पल्स पोलियो अभियान के तहत विकासखंड थराली के विभिन्न अस्पतालों, आंगनबाड़ी केंद्रों,विद्यालयों में 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मितेश मंजुल ने नन्हे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई।

डॉ. मितेश ने इस अवसर पर कहा कि 2011 से भारत भले ही पोलियो-मुक्त देशों की श्रेणी में शामिल हो चुका है, लेकिन इस उपलब्धि को बनाए रखने के लिए निरंतर सतर्कता और सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं, उन्होंने कहा कि पोलियो जैसी लाइलाज बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आम जनता का सहयोग भी उतना ही जरूरी है,उन्होंने बताया विकासखंड थराली में 1380 बच्चों को पोलियो पिलाई गई और यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा।
वहीं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ हेमचंद्र बिष्ट ,डॉ इंद्रा आर्या सर्जन ,डॉ अमित रुद्र, चिकिसाधिकारी डॉ प्रशांत रावत, डॉ तेजपाल चीफ फार्मासिस्ट अधिकारी एन.डी देवराडी , फार्मेसी अधिकारी गिरीश टम्टा,फार्मेसी अधिकारी मदन गुसाई, ब्लाक आशा मैनेजर प्रवेद्र नेगी ,पुष्पा देवराडी,ममता सेजवाल, चरण सिंह नेगी, राकेश डुंगरियाल, दया जोशी ,लीला कडारी, सरिता भडारी, समस्त ए एन एम एवं आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने तलवाड़ी, थराली, ग्वालदम, कुराड़, लोल्टी, थाला, कुलसारी, मैटा सहित सभी स्थानों में बच्चों को पोलियों ड्राप पिलाई गई ।