नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली।
थराली के लोल्टी और सैरा विजयपुर से लापता दो नाबालिग स्कूली छात्राओं को सकुशल बरामद कर परिजनो को सौंप दिया है।
पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने लापता नाबालिग छात्राओं की ढूंढ खोज के लिए टीमों का गठन कर तलाशी अभियान शुरू किया,जिसमें राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र तलवाड़ी से लापता 14 वर्षीय नाबालिग की गुमशुदगी के लिए सीडीआर एवं मोबाइल लोकेशन पर तलाश अभियान चलाया गया।
लोकेशन के आधार पर नाबालिग को कोतवाली क्षेत्र ऋषिकेश से सकुशल बरामद किया गया,आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के उपरांत नाबालिग को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
वहीं लोल्टी की छात्रा को भी चमोली क्षेत्र से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया हैं, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली,पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक देवेन्द्र भारती, महिला कांस्टेबल शाहीन आरा,अपर उपनिरीक्षक य़शपाल,हेड कांस्टेबल सतेन्द्र, होमगार्ड यशपाल,महिला होमगार्ड शिवानी मौजूद रही।
