दो सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारियों ने किया कार्य का बहिष्कार।
नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।
दो सूत्रीय मांगों को लेकर पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, उप निरीक्षक, राजस्व अनुसेवक संघ के प्रांतीय आह्वान पर तहसील थराली में पर्वतीय तहसीलों के कानूनगो, पटवारी व राजस्व अनुसेवक दो द्विवसीय पूर्ण कार्य बहिष्कार में हैं।
कार्य बहिष्कार के दौरान पर्वतीय क्षेत्र के कानूनगो, पटवारियों व अनुसेवकों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन भी किया गया ।
संघ का कहना है कि वे राजस्व गांव जहां रेगुलर पुलिस व्यवस्था लागू की गई है उन्हें 25 मई 2025 तक रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया जाना था, लेकिन ये गांव अब तक भी रेगुलर पुलिस को हस्तगत नहीं हुए हैं, इसलिए इन गांवों को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया जाए ।
संघ की दूसरी मांग में कहा गया है कि अंश निर्धारण में उच्च अधिकारियों द्वारा अनावश्यक दबाव बनाकर वेतन आदि रोके जाने की कार्यवाही की जा रही है, जिससे संगठन में रोष है।
इस धरना प्रदर्शन में राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद गैरोला,राजस्व उप निरीक्षक अंचला ध्यानी, रॉबर्ट सिद्दीकी,राहुल कुमार आदि मौजूद थे।
