नवीन चन्दोला-थराली/चमोली।
प्रधानमंत्री एवं भारत सरकार की विभिन्न कृषि संबंधित महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नई दिल्ली में लाइव प्रसारण कृषकों को किए जाने हेतु कृषि विज्ञान केंद्र ग्वालदम में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस एक दिवसीय कार्यक्रम में कृषकों को लाभान्वित करने वाली रेखीय विभागों की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया गया, कार्यक्रम के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने, रोजगार पर कृषि संबंधित विकल्पों के बारे में बताया गया एवं उनकी कृषि संबंधी समस्याओं का भी समाधान किया गया।
भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के अंतर्गत संपूर्ण देश में चयनित 100 जनपदों में चमोली जनपद का भी इस योजना के लिए चयन किया गया है, इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विकासखंडों से लगभग 170 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया, इस योजना की अवधि 6 वर्ष है, इस योजना के अंतर्गत जनपद की कृषि उत्पादकता को बढ़ाने, कृषि कार्यों हेतु ऋण की सुलभता सुनिश्चित करना, फसल विविधीकरण सिंचाई एवं भंडारण में सुधार के उद्देश्यों को लेकर प्रारंभ की जा रही है।
यह योजना 11 मंत्रालयों की 36 योजनाओं के अभिसरण पर आधारित है, कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि विज्ञान केंद्र ग्वालदम की डॉ दीप्ति कोठारी,विषय वस्तु विशेषज्ञ गृह विज्ञान भूपाल सिंह बिष्ट, पीपुल्स साइंस इंस्टीट्यूट देहरादून अरविंद निगम एवं नीलम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
