राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा रोवर्स रेंजर्स इकाई के संयुक्त तत्वाधान में वुमेंस हेल्थ एंड हाइजीन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

नवीन चन्दोला- थराली/चमोली.

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी चमोली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा रोवर्स रेंजर्स इकाई के संयुक्त तत्वाधान में वुमेंस हेल्थ एंड हाइजीन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि फील गुड फाउंडेशन से जुड़ी एवं गढ़वाल गौरव सम्मान से सम्मानित आशा बिष्ट व मीना देवी उपस्थित रही,कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ प्रतिभा आर्य और डॉ नीतु पाण्डे द्वारा पुष्प गुच्छ व बैच अलंकरण कर किया गया।

फील गुड फाउंडेशन द्वारा चलाये गए मासिक धर्म जागरूकता अभियान के माध्यम से गढ़वाल क्षेत्र में आशा बिष्ट ने महिलाओं को न सिर्फ जागरूक किया बल्कि उन्हें रोजगार से जोड़ने का भी कार्य किया,मुख्य अतिथि आशा बिष्ट ने वूमेन हेल्थ एंड हाईजीन विषय पर व्याख्यान में छात्राओं को विशेष जानकारी दी,उन्होंने बताया कि आज के बढ़ते हुए तनावपूर्ण वातावरण में किस प्रकार से स्वस्थ खानपान तथा नियमित व्यायाम से स्वस्थ शरीर का निर्माण किया जा सकता है तथा स्वच्छता का ध्यान रखते हुए बीमारियों से बचा जा सकता है।

मीना देवी जी ने फील गुड वूमेंस वेलनेस फाउंडेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार फाउंडेशन पहाड़ी क्षेत्रों की महिलाओं के बीच स्वास्थ्य और स्वच्छता से संबंधित जागरूकता अभियान संचालित कर रहा है ताकि महिलाओं के सहयोग से सामाजिक विकास पर जोर दिया जा सके ।

कार्यक्रम के अंत में रोवर्स रेंजर्स इकाई की समन्वयक डॉ पुष्पा रानी द्वारा अतिथियों का धन्यवाद किया गया तथा डॉ प्रतिभा आर्य के नेतृत्व में सम्पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम की जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रजनीश कुमार द्वारा दी गई, इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापिका सुधा राणा व डॉ निशा तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी दीपा रावत सहित सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।