नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली।
पिंडर घाटी बहुउद्देशीय विकास एवं सांस्कृतिक समिति (बधाणी संस्था) द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 18 वें अभिनीत बधाणी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
बधाणी संस्था के अध्यक्ष प्रेम चंद्र देवराड़ी ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन 2 जून से 5 जून तक कुलसारी मैदान में किया जा रहा है, मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों,साहित्यिक कार्यक्रमों और लोक गायकों, लोक कलाकारों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
कुलसारी मैदान में आयोजित चार दिवसीय इस महोत्सव में सरकारी विभागों तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्थानीय उत्पादों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
महोत्सव का उद्घाटन 2 जून को दोपहर 2:00 बजे थराली विधानसभा के विधायक भूपाल राम टम्टा द्वारा किया जाएगा जिसमें मांगल गीत व लोक कलाकारों द्वारा ढोल दमाऊ आदि उत्तराखंडी वाद्य यंत्रों की झलक महोत्सव में देखने को मिलेगी,साथ ही दर्शन फर्स्वाण, विवेक नौटियाल, भागचंद्र सावन, मयंक पुरोहित सहित अनेक कलाकारों महिला मंगल दलों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी,
महोत्सव के संरक्षक विधायक भूपाल राम टम्टा, मेला अध्यक्ष रमेश चंद्र देवराड़ी, सचिव कैलाश देवराड़ी ग्राम प्रधान सूना/ अनिल देवराड़ी( मिश्रा) हैं तथा महोत्सव का आयोजन बधाणी संस्था के द्वारा किया जाएगा, चार दिवसीय इस महोत्सव का समापन विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को किया जाएगा।
