नगर पंचायत कार्यालय थराली में नगर पंचायत के प्रस्तावों की प्रथम बोर्ड बैठक का आयोजन।

नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली।

आज सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय थराली में नगर पंचायत थराली की दूसरी तथा प्रस्तावों की प्रथम बोर्ड बैठक रखी गई।

इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अकबीर सिंह,वार्ड नंबर 1 भेंटा की सभासद मोहिनी देवी, वार्ड नंबर 3 अपर बाजार थराली के सभासद दिवाकर नेगी तथा वार्ड नंबर 4 थराली गांव के सभासद मोहन पंत ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को रखा।

वार्ड नंबर 2 देवराड़ा में नगर पंचायत चुनाव का बहिष्कार होने के कारण सीट खाली है, अध्यक्ष सुनीता रावत ने बताया कि वार्ड नम्बर 2 देवराड़ा की समस्याओं को मैंने स्वयं प्रस्ताव में रखा हैं।

इस अवसर पर नगर पंचायत थराली की अध्यक्ष सुनीता रावत ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत सभी पौराणिक पानी के धारों का सौंदरीकरण, मंदिरों का सौन्दर्यीकरण, आवश्यक स्थानों पर रास्तों व नालियों का निर्माण, आवश्यक स्थानों पर सोलर/स्ट्रीट लाइट तथा अन्य कार्य जो भी वार्डों में होने हैं, वह प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे तथा भविष्य में जो काम रह जाएंगे, उनको अगली बोर्ड बैठक के प्रस्तावों में रखा जाएगा, तथा नगर पंचायत थराली के चंहुमुखी विकास के लिए सर्वप्रथम सार्वजनिक विकास के कार्य किए जाएंगे।

इस अवसर पर नवीन जोशी, हर्षवर्धन रावत, राजेन्द्र सिंह, रजनी उनियाल, कमलेश जोशी, महावीर कुमार, मनोज जोशी, मीना पंत, रोबिन सहित नगर पंचायत थराली के कर्मचारी उपस्थित रहे।