नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।
आज शुक्रवार को पिंडरघाटी डम्पर संगठन की बैठक अब्बल सिंह पिमोली की अध्यक्षता में कुलसारी में आहूत की गई, बैठक में यूनियन के अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई, सभी मुद्दों पर सर्वसहमति से निर्णय लेते हुए बैठक की कार्यवाही शुरू की गई।
बैठक में अनेक मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें पिंडर घाटी के अन्तर्गत नारायणबगड़, थराली तथा देवाल की गाड़ियों की एक यूनियन बनाई गई, जिसमें यह तय किया गया कि सभी वाहनों का किराया -भाड़ा हर 15 दिन में भुगतान किया जाए, सभी गाड़ीयां केवल माल लाएगी और ले जाएगी, यूनियन बनने के बाद किसी भी बाहरी वाहन को पिंडर घाटी में कार्य में बिना यूनियन की सहमति से कार्य नहीं करने दिया जाएगा।
आज की बैठक में सर्वसहमति से अब्बल सिंह पिमोली को अध्यक्ष, नंदाबल्लभ जोशी को उपाध्यक्ष, जयकृत सिंह चिनवान को कोषाध्यक्ष, प्रेम सिंह बिष्ट को सचिव तथा देवा नेगी, विक्रम राता,दीपक रावत, गुड्डू रावत,टी टी नेगी, विक्रम सिंह, दलवीर रोधियाल, नवीन सिंह, पृथ्वी सिंह रावत, रमोला को सक्रिय सदस्य मनोनीत किया गया, इसके साथ ही आज यूनियन के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है,यह कार्यकारिणी यूनियन के रजिस्ट्रेशन तक ही मान्य होगी, यूनियन के रजिस्ट्रेशन के बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
इस अवसर पर अब्बल सिंह पिमोली, नंदाबल्लभ जोशी, प्रेम सिंह बिष्ट, जगमोहन रजवार, अजय सिंह रजवार, दीपक रावत, अंकित सिंह, नीरज, दलबीर रोधियाल, नवीन सिंह, देवेंद्र सिंह नेगी, जयकृत सिंह चिनवान आदि लोग उपस्थित रहे।

