विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में वृक्षारोपण के बाद गोष्ठी का किया गया आयोजन।

नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी चमोली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा रोवर्स-रेंजर्स इकाई के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया ।

पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रतिभा आर्य द्वारा सभी छात्र – छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण विषय पर जानकारी दी गई, उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि लगातार हो रहे वन कटाव व प्राकृतिक संसाधनों के दोहन के कारण हमारे पृथ्वी ग्रह का तापमान बढ़ रहा है, जो सूखा और बाढ़ जैसी आपदाओं को बढ़ा रही हैं, इन आपदाओं के कारण जान – माल के साथ प्रकृति को भी नुकसान हो रहा है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने से आपदाओं से होने वाले नुकसान को रोका या कम किया जा सकता है, तम्बाकू निषेध माह के अवसर पर एंटी ड्रग सेल की संयोजिका डॉ नीतू पांडे ने छात्र- छात्राओं को तंबाकू व नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए उनकी रोकथाम के लिए जागरूक किया।

रोवर्स रेंजर्स इकाई की संयोजिका डॉ पुष्पा रानी ने सभी से अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनके संरक्षण पर जोर देने के बारे में बताया,तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर में हुकम सिंह, मोहित उप्रेती तथा शंभु प्रसाद चमोली के विशेष सहयोग से पौधारोपण कर सौन्दर्यीकरण किया गया ।

इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ शंकर राम, अनुज कुमार, डॉ पुष्पा रानी, सुश्री सुधा राणा, डॉ निशा, डॉ खेम करण, सुश्री रजनी नेगी, डॉ जमशेद अंसारी सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी महिपाल सिंह, धीरेंद्र सिंह, दीपा रावत सहित सभी छात्र – छात्राएं मौजूद रहे ।