नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी चमोली में रोवर्स रेंजर्स इकाई तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात महाविद्यालय के संरक्षक एवं प्राचार्य डॉ योगेन्द्र चंद्र सिंह द्वारा सभी महिला सहकर्मियों को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया, इस सुअवसर पर महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका बुरांश का विमोचन भी किया गया।
प्राचार्य द्वारा अपने वक्तव्य में महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा व समान अवसर पर बात की गई , वर्तमान पितृसत्तात्मक समाज में महिलाओं के अधिकरों की आवश्यकता पर ध्यान देते हुए उन्होंने बताया कि समृद्ध सामाजिक विकास हेतु महिलाओं का आर्थिक व सामाजिक उत्थान अति आवश्यक हैं ।
इस अवसर पर डॉ प्रतिभा आर्य, डॉ नीतू पांडे, डॉ निशा व सुश्री सुधा राणा ने अपनी बात रखी, चमोली जिला अधिकारी के विशेष निर्देश पर चुनावी प्रक्रिया में योगदान के लिए डॉ पुष्पा रानी को महाविद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया ।
महिला दिवस के अवसर पर कविता पाठ प्रतियोगिता में अंजलि ने प्रथम, भावना ने द्वितीय एवं हिमांशी तथा दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
पोस्टर प्रतियोगिता में नेहा ने प्रथम एवं उर्मिला द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
निबंध प्रतियोगिता में भावना पुरोहित ने प्रथम, हिमांशी नेगी ने द्वितीय एवं कु. हिमांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
मंच संचालन रोवर्स रेंजर्स कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पा रानी व डॉ ललित जोशी द्वारा किया गया, समग्र कार्यक्रम की जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी रजनीश कुमार द्वारा दी गई ।
इस अवसर पर डॉ शंकर राम, मनोज कुमार, सुनील कुमार, डॉ खेमकरण, डॉ सुनील कुमार, डॉ संतोष पंत, डॉ जमशेद अंसारी, नीतीश कुमार, हुकम रावत, महिपाल सिंह,धीरेंद्र सिंह, दीपा रावत, प्रताप सिंह, शंभु चमोली व सभी छात्र -छात्राएं उपस्थित रही।

