नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।
आज रविवार को चैत्र नवरात्रि व हिन्दू नववर्ष (विक्रम संवत 2082) के अवसर पर गढ़वाल व कुमाऊं की मध्यस्थली पर स्थित मां बधाणगढ़ी के मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।
इस अवसर पर त्रिलोक सिंह बुटोला रावत ने बताया कि मां बधाणगढ़ी हमारी इष्ट कुलदेवी है, 12 महीने यहां पर पूजा- अर्चना की जाती है, आज हिंदू नव वर्ष वह चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ पर बड़ी संख्या में यहां पर श्रद्धालु पहुंचे।
इस अवसर पर पुजारी कान्ता प्रसाद गौड़ ने बताया कि यह मंदिर पौराणिक मंदिर है, यहां पर वर्ष भर पूजा- अर्चना की जाती है, तथा गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडल के लोग यहां पर पूजा अर्चना के लिए आते हैं, वर्तमान समय में यहां पर पेयजल संकट है, अब मई- जून में यहां पर पेयजल संकट बना रहता है, इसलिए सरकार से निवेदन करते हैं कि यहां पर पेयजल की समस्या का निदान किया जाए।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बुटोला का कहना है कि यह हमारी इष्ट कुलदेवी का मंदिर है, नंदा अष्टमी के दिन यहां पर मेले का आयोजन किया जाना है, समस्त गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र की जनता से निवेदन है कि अष्टमी के दिन यहां पर अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचने का कष्ट करें।
इस अवसर पर त्रिलोक सिंह रावत, हरेंद्र सिंह बुटोला, नरेन्द्र सिंह, खुशहाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, सुजान सिंह, देवेन्द्र सिंह बुटोला,मोहन सिंह, कृपाल सिंह,कान्ति प्रसाद, उमेश गोड़,व त्रिकोट तथा बुडजोला महिला मंगल दल उपस्थित रहे।
