नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।
आज 23 वें दिन मंगलवार को वन भूमि में निवासरत सवाड़ गांव के लोगों ने तहसील परिसर थराली में धरना दिया, इस अवसर पर ग्रामीणों ने उचित माध्यम द्वारा सूबे मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
ग्रामीणों की मांग है कि बीते 23 दिनों से हम यह मांग कर रहे हैं कि वन भूमि में रह रहे लोगों को मालिकाना हक दिया जाए, बीते लगभग 50 से अधिक वर्षों से यहां पर वन भूमि में रह रहे लोगों का कब्जा है, साथ ही यहां पर उन्होंने अपना पक्का मकान, और गौशालाएं भी बना रखी है, लेकिन अब वन विभाग द्वारा उन्हें नोटिस दिया जा रहा है, कि वह अपने घर छोड़कर अन्य स्थानों पर चले जाएं, जिससे कि गरीब, भूमिहीन लोग घर से बेघर होने की कगार पर हैं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस संबंध में उचित कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन को बड़ा रूप दिया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर भरत सिंह, वीरेंद्र सिंह, विमला देवी, हीरा राम, पदम राम, रणजीत राम, दिलीप राम, गजे सिंह बिष्ट आदि लोग धरने पर बैठे रहे।

