जनता की शिकायत पर विधायक भूपाल राम टम्टा ने (PMGSY) विभागीय अधिकारियों के साथ लोल्टी- मालबज्वाड़़ -मेल्ठा सड़क का किया निरीक्षण।

नवीन चन्दोला-थराली/ चमोली.

आज बृहस्पतिवार को विधायक भूपाल राम टम्टा ने विकासखंड थराली के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना स्टेज-3 के अंतर्गत लोल्टी-मालब्जवाड़-मेल्ठा मोटर मार्ग पर विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर स्थानीय जनता द्वारा की गई शिकायत पर आवश्यक कार्य करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

दरअसल लोल्टी -मालबज्वाड़़- मेल्ठा मोटरमार्ग पर सुरक्षा दीवार, कलमट/स्कवर, नालियां तथा सही गुणवत्ता से सड़क निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा था और जनता द्वारा बार-बार विभागीय अधिकारियों तथा ठेकेदार को भी शिकायत करने के बावजूद भी गुणवत्ता में सुधार नहीं किया जा रहा था व सड़क निर्माण में अनियमितता की जा रही थी, इसलिए आज क्षेत्रीय विधायक भूपाल टम्टा ने स्वयं लोल्टी-मालबज्वाड़-मेल्ठा सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया तथा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अधिशासी अभियंता प्रमोद गंगाडी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट, रणजीत सिंह नेगी, गिरीश चमोला, दिग्पाल सिंह, आशीष थपलियाल, केदार पन्त, प्रदीप जोशी, विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।