
नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।
बद्रीनाथ वनप्रभाग की ओर से वनभूमि में 50 से अधिक वर्षों से निवासरत लोगों को बेदखली के नोटिस के विरोध में विकासखंड थराली तथा देवाल के लोगों ने मालिकाना हक की मांग को लेकर प्रभावितों का आंदोलन आज सोमवार को भी जारी रहा।
आज सोमवार को विकासखंड देवाल के हाट-कल्याणी व चौड़ गांव के ग्रामीणों ने धरना दिया, प्रभावित लोगों ने तहसील थराली परिसर में अपना धरना देकर अपना विरोध जताया।
उन्होंने बताया वह 50 वर्षों से अधिक समय से यहां पर रह रहे हैं जिसमे अधिकतर लोगों द्वारा अपना पक्का मकान तथा गौशाला बनाई हुई है, अब वन विभाग द्वारा उन्हें बेदखली का नोटिस देकर उनके आशियानों से बेदखल किया जा रहा हैं, वहीं थराली, देवाल के प्रभावित परिवारों द्वारा 24 फरवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया था, 24 फरवरी को बमोटिया, 25 फरवरी को कुनी -पार्था, 27 फरवरी जोला -ताल के प्रभावितों ने धरना देकर विरोध जताया, वही 1 मार्च को सवाड़, आज 3 मार्च को हाट-कल्याणी व चौड़ तथा 8 मार्च को पूरे क्षेत्र के प्रभावितों द्वारा जुलूस प्रदर्शन किया जाएगा।
आज सोमवार को मुकेश कुमार, धर्म सिंह, बलवंत सिंह, वीरेंद्र सिंह,लाल सिंह, राजेंद्र सिंह, खुशाल सिंह, नारायण सिंह, कुंदन सिंह,खड़ग राम, पुष्पा देवी,शीतल सिंह गड़िया आदि लोग धरने पर बैठे रहे।
