नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।
पिंडर घाटी के दूरस्थ क्षेत्र लाटू धाम वाण मे भव्य संगीतमय श्री राम गाथा का आयोजन किया जा रहा है, 2 मार्च से 11 मार्च तक रामलीला मैदान लाटू धाम वाण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उत्तराखंड की पहली महिला कथावाचिका व्यास राधिका जोशी केदारखंडी ने बताया कि जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती 1008 महाराज के आशीर्वाद से क्षेत्र की सुख – समृद्धि एवं जन कल्याण हेतु राम गाथा का आयोजन किया जा रहा है, वहीं 6 मार्च को ग्रामवासियों द्वारा जो भूमि शंकराचार्य को दान स्वरूप प्रदान की गई है, उसका भूमि पूजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, साथ ही कथा के माध्यम से लोगों को अध्यात्म से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, ताकि लोग ईश्वर की शाश्वत भक्ति से जुड़कर अपने जीवन का कल्याण कर पाए।
जानकारी के मुताबिक कथा का समय प्रतिदिन 1:00 बजे से 4:00 बजे तक रहेगा. कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा निकाल कर किया जाएगा, जिसका समय प्रातः 10 बजे बजे से रहेगा।
कार्यक्रम संचालक नवीन जोशी ने बताया इस दौरान ज्योतिष पीठ से ब्रह्मचारी विष्णुप्रियानंद, दंडी, स्वामी मुकुंदानंद गिरि जी महाराज उपस्थित रहेंगे।

