देवराड़ा निवासी निधि सजवान रावत ने इतिहास विषय में शोध कार्य पूर्ण कर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।

नवीन चन्दोला-थराली/ चमोली।

देवराड़ा निवासी निधि सजवान रावत ने इतिहास विषय में “भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में माधवराव सप्रे की भूमिका” पर शोध कार्य पूर्ण कर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की, भोपाल से पीएचडी करने पर निधि ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों एवं परिजनों को दिया है।

निधि सजवान रावत ने डा. हरी सिंह गोर यूनिवर्सिटी मध्य प्रदेश से स्नाकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की है, निधि सजवान रावत का मायका टिहरी गढ़वाल के कोट गांव में हैं, उनके पिता भजन सिंह सजवान मध्य प्रदेश फोर्स में कार्यरत हैं और माता सीता सजवान गृहणी हैं।

निधि सजवान रावत के पति गगन रावत ने एमबीए किया है जो करनाल (हरियाणा) में नौकरी करते हैं, निधि सजवान रावत देवराड़ा निवासी हरेंद्र सिंह रावत (पप्पू बाबा)व जानकी देवी की पुत्रवधू है, इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की हैं।