ब्लाक सभागार थराली में नगर पंचायत थराली की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनीता रावत व सदस्य मोहनी देवी, दिवाकर नेगी व मोहन पंत ने ली शपथ।

नवीन चन्दोला-थराली/चमोली।

आज बृहस्पतिवार को अपराह्न तीन बजे ब्लाक सभागार थराली में नगर पंचायत थराली के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।

नगर पंचायत थराली की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनीता रावत, वार्ड 01भेंटा से नवनिर्वाचित सदस्य मोहनी देवी,वार्ड 03 अपर बाजार थराली से नवनिर्वाचित सदस्य दिवाकर नेगी, वार्ड 04 थराली गांव से नवनिर्वाचित सदस्य मोहन पंत को उपजिलाधिकारी पोखरी अबरार अहमद ने अध्यक्ष व सभासद पदों की शपथ दिलवाई, जबकि वार्ड 02 देवराड़ा में चुनाव बहिष्कार के कारण सीट खाली रही।

शपथ के बाद नगर पंचायत थराली के अधिशासी अधिकारी अकबीर सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी, इसके पश्चात उपजिलाधिकारी पोखरी अबरार अहमद ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनीता रावत को पुष्पगुच्छ भेंट किया, साथ ही अधिशासी अधिकारी अकबीर सिंह ने नवनिर्वाचित सदस्यों को पुष्पगुच्छ भेंट किया,इसके पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनीता रावत सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए, मंच का संचालन जितेन्द्र सिंह रावत ने किया।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद रावत, सामाजिक कार्यकर्ता सन्दीप पटवाल, महावीर बिष्ट, प्रदीप जोशी, दीपा पटवाल, देवी दत्त कुनियाल,सन्दीप रावत,अब्बल गुंसाई, उमेश पुरोहित, विनोद चन्दोला, महावीर रावत,महेश उनियाल, बृजेश रावत, कुन्दन बिष्ट, मनोज चन्दोला, हरेंद्र बिष्ट, प्रेम बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे।