नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।
आज शुक्रवार को प्रातः लगभग 10:00 बजे उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट की अध्यक्षता में थराली बाजार में यातायात व्यवस्था, जाम व अन्य समस्याओं को लेकर एक बैठक आहूत की गई।
बैठक में थराली मुख्य बाजार में जाम की समस्या को लेकर चर्चा की गई, दरअसल वर्तमान समय में पिण्डर नदी में रिवर ड्रेजिंग का कार्य चल रहा है, इसलिए थराली मुख्य बाजार में प्राइवेट वाहन व बाइकें अनावश्यक पार्किंग करने से बाजार में जाम की स्थिति पैदा हो रही है, जिस संबंध में सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा निम्न सुझाव दिए गए-
1- कोई भी वाहन बाजार में पार्किंग नहीं किया जाएगा, सभी वाहन नगर पंचायत थराली के पार्किंग में खड़े किए जाएंगे, यदि कोई वाहन अनावश्यक रूप से बाजार में पार्किंग किया जाता है, तो उनके विरुद्ध तत्काल चालानी /सीज करने की कार्रवाई की जाएगी, सभी टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी उक्त कार्य में सहयोग करेंगे।
2- मुख्य बाजार थराली में सीसीटीवी कैमरे लगाकर थाना थराली से कनेक्ट किया जाए ताकि बाजार में अनावश्यक रूप से वाहन पार्किंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके, साथ ही बाजार में नो पार्किंग का बोर्ड लगाया जाए।
3- कोई भी भारी वाहन या डंपर थराली बाजार के पुल से एक समय में एक ही गुजरेगा, तभी दूसरा भारी वाहन या अन्य वाहन पुल से गुजरेगा, पुल के दोनों और पुलिसकर्मी/ होमगार्ड की तैनाती की जाए।
4- विद्यालय के खुलने व बंद होने के दौरान छात्र एवं छात्राओं का आवागमन बाजार में बना रहता है, इसलिए इस दौरान कोई भी भारी रीवर ड्रेजिंग डंपर वाहन बाजार से नहीं गुजरेंगे।
5- बाजार में बाइकें रामलीला मैदान व मस्जिद मार्केट के समीप पार्किंग की जाएगी, कोई भी बाइक पुल के समीप पार्किंग नहीं की जाएगी, यदि पार्किंग की जाती है, तो उनके विरुद्ध तत्काल चालानी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में सुनीता रावत अध्यक्ष नगर पंचायत थराली, पंकज कुमार थानाध्यक्ष थराली, अकबीर सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत थराली, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग थराली, कनिष्ठ अभियंता सिंचाई खंड थराली, प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर थराली,सन्दीप रावत व्यापार संघ अध्यक्ष थराली,रीवर ड्रेजिंग (खनन कारोबारी) और अन्य लोग उपस्थित रहे।
