सुभाष पिमोली -थराली/चमोली।
उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट ने बताया विगत तीन-चार दिनों से देवाल रोड कोठी नंदकेसरी गांव मे पिंडर नदी के बीच में बने टापू पर फंसी गाय का रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव का ऑपरेशन चला रही थी।
गाय को बचाने के ऑपरेशन के दौरान एनडीआरएफ के जवान कांस्टेबल जी डी सुरेंद्र नौटियाल अचानक पिंडर नदी में तेज बहाव मे दुर्घटना वश डूब गया,जिसे टीम के अन्य सदस्यों द्वारा तेज बहाव से बाहर निकाल कर थराली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा कांस्टेबल सुरेंद्र नौटियाल को मृत घोषित कर दिया। विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
