नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली.
विकासखंड थराली के अन्तर्गत ग्वालदम के पाटला तोक में बृहस्पतिवार की रात शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगने के कारण 10 साल के बालक अंकित गड़िया और 75 साल की हरमा देवी आग में झुलसकर दोनों का देहांत हो गया था।
घटना के वक्त घर में कुल पाँच सदस्य थे,मृतका अपने पोते के साथ उस कमरे में सोई थी जिसमे आग लगने की घटना हुई,जब आग फैलने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों का भी दम घुटने लगा तो वह कमरे से बाहर की तरफ भागे,जिससे अन्य तीन सदस्यों की जान बच पाई।
घर में आग लगने के कारण दिनेश गड़िया और उनके परिवार के सदस्य घर से बेघर हो चुके हैं और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
आज रविवार को थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने उनके पुत्र दिनेश गड़िया से मुलाकात कर आगजनी से हुए नुकसान का निरीक्षण कर प्रभावित परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
विधायक भूपाल राम टम्टा ने बताया कि इस घटनाक्रम के सम्बन्ध में मैं स्वयं मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद दिलवाने का प्रयास करूंगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत दिनेश गड़िया को आवास दिलवाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी चमोली से वार्ता करूंगा और प्रभावित परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी,इस दुःख की घड़ी में हम दिनेश गड़िया और उनके परिवार जनों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ खड़े हैं ।

