वन भूमि पर रह रहे लोगों को भूमि खाली करने के नोटिस अविलंब वापस किए जाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।

आज सोमवार को तहसील थराली में ग्रामीणों ने वन भूमि पर रह रहे लोगों को दिए गए नोटिस अविलम्ब वापस लिए जाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

प्रभावित ग्रामीणों ने आज सोमवार से तहसील परिसर थराली में उत्तराखंड सरकार व वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है, ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना हैं वन भूमि में बसे गरीब, भूमिहीन सैकड़ों परिवारों को भूमि खाली करने के नोटिस जारी हुए हैं, जिससे लोगों में अपने भावी जीवन यापन को लेकर भारी अनिश्चितता और रोष व्याप्त है, प्रभावित परिवारों की भूमिहीन जनता अनिश्चितकालीन आंदोलन की राह पर हैं।

ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के प्रथम दिन उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर बेदखली नोटिस अविलम्ब वापस लेकर प्रभावित परिवारों को मालिकाना हक दिए जाने की मांग की हैं।

इस अवसर पर नंदन राम, दिगपाल राम, नरेंद्र राम, सुरेंद्र राम, भरत कुमार, रघुवीर राम, सुरेश राम, भगवान राम, जसपाल राम, प्रेम राम, जगदीश राम, दलीप सिंह, महावीर सिंह, शंकर राम, कौशल्या देवी आदि लोग उपस्थित रहे।