केशर सिंह नेगी- थराली/चमोली।
नगर निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में थराली में भाजपा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुमन गुसाई, कांग्रेस से सुनीता रावत व प्रीति देवी निर्दलीय प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिये समर्थकों का जनसंपर्क अभियान चरम पर पहुंच गया है,अध्यक्ष व सभासद पद के सभी प्रत्याशी जीत दर्ज करने के लिए घर -घर जाकर व्यक्तिगत सम्पर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद लेने पर लगे हुऐ हैं।
निकाय चुनाव के लिये 23 जनवरी को मतदान होना है,ऐसे में चुनाव प्रचार की अवधि 21 जनवरी को शाम 5 बजे खत्म हो जाएगी, इसे देखते हुए प्रचार अभियान के अंतिम दौर में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरक सिंह रावत , विधायक भूपाल राम टम्टा सहित भाजपा के कई दिग्गज थराली मे डेरा जमाये बैठै है और आज थराली में व्यापारियों से जनसंपर्क कर उत्साहित नजर आ रहे हैं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेन्द्र भट्ट भी भाजपा प्रत्याशी सुमन गुंसाई के समर्थन में जनसमपर्क व रोड शो कर चुके हैं।
वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी सुनीता रावत को विजयी बनाने के लिए कांग्रेस थराली चुनाव प्रभारी डी डी कुनियाल की अगुवाई मे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं,पदाधिकारीयों में दमखम के साथ मैदान में जुटे हैं, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी ने अपने समर्थकों को मोर्चे पर उतारा हुआ है, इसके साथ ही जमीनी तौर पर भी प्रचार अभियान को अधिक धार देने के लिऐ राष्ट्रीय पार्टीयों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी ने भी अपने सभी समर्थकों को उतारा हुआ है।
वहीं दोनों राष्ट्रीय पार्टियां थराली में अपना शक्ति प्रदर्शन भी कर चुकी हैं, मुख्य बाजार में शक्ति प्रदर्शन कर जहां राष्ट्रीय दलों को जनसभा के माध्यम से मतदाताओं से आशीर्वाद लिया और कहा कि हमारा अध्यक्ष बनने पर सर्वप्रथम सभी वार्डों की कमेटी गठित कर सभी लोगों की सहमति से थराली का विकास तेजी से करेगे, थराली में स्वच्छ पेयजल, नालियां कूडा डंपिंग जोन, प्राणमती नदी पुल निर्माण, नगर में रास्तों का मामला, आवारा पशुओं से बचाव, मंदिरों का सौंदर्यीकरण, स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली सुविधाओं में इजाफा आदि तमाम समस्याओं के निराकरण हमारी प्राथमिकताओं में होंगे।
विधायक भूपाल राम टम्टा ने अपने प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुऐ कहा कि प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार होने का फायदा अवश्य ही नगर पंचायत थराली को मिलेगा, वहीं कांग्रेस पार्टी व निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी सरकार न होने पर भी नगर के विकास का विश्वास व भरोसा दिला रही हैं।
कांग्रेस पार्टी भी अध्यक्ष पद के अपने प्रत्याशी सुनीता रावत को विजयी बनाने के लिये दमकम के साथ मैदान में जुटी हुई है,पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी व समर्थक प्रचार अभियान के अंतिम चरण में जी जान से जुटे हुऐ हैं, अभी तक पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व विधायक डा. जीतराम, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी भी कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत के समर्थन में थराली में पहुंच कर जनसभाएं व बैठकों के माध्यम से मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत को विजयी बनाने की अपील कर चुके हैं, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी जोश व आत्मविश्वास दिखाई दे रहा है ।

