आयुष्मान योजना के तहत आयोजित शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 143 से अधिक मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण।

नवीन चन्दोला- थराली/ चमोली।

आज बृहस्पतिवार को आयुष्मान योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में विशेषज्ञ डॉक्टरों का शिविर आयोजित किया गया, इस शिविर में 143 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और मरीजों को दवाइयां दी गई साथ ही पैथोलॉजी जांच भी की गई।

इस शिविर में फिजिशियन, ऑर्थोपेडिक सर्जन, डेंटल सर्जन, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं चर्म रोग विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं प्रदान की, शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत थराली की अध्यक्ष सुनीता रावत एवं सभासद दिवाकर नेगी, मोहन पंत द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।

आयुष्मान योजना के तहत ऐसे शिविरों का आयोजन गरीब और जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए किया जाता है,यह योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है और इसका उद्देश्य गरीब परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है,इस योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है, जिससे वे अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

इस शिविर में पैथोलॉजिस्ट संतोष देवराडी द्वारा 16 मरीजों की निःशुल्क पैथोलॉजी जांच की गई, जिससे गरीब मरीजों को अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करने में मदद मिली।

आयुष्मान योजना के तहत आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था, इस शिविर में, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान की और मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के प्रभारी डॉ अमित टम्टा की देखरेख में किया गया, इस दौरान चिकित्साधिकारी डॉ गौरव सिंह, डॉ मितेश मंजुल, डा. हेम बिष्ट, फार्मासिस्ट गिरीश टम्टा सहित अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।