नारायणबगड़ (परखाल) में व्यापारियों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर फूंका पुतला।

नवीन चन्दोला- नारायणबगड़़ /चमोली।

जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की निर्मम हत्या को लेकर पिंडरघाटी वासियों में भी आक्रोश है, शुक्रवार को परखाल मैन चौक पर राजनीतिक दलों व व्यापारियों ने आक्रोशित आतंकियों का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया।

आतंकवादी हमले के विरोध में पाकिस्तान का पुतला फूंककर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए,व्यापारी भूपेंद्र मेहरा ने कहा कि देश में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं हैं,उन्होंने कहा कि इस कायराना हमले का बदला लिया जाएगा,और सरकार से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की।

भारतीय जनता पार्टी मण्डल नारायणबगड़ के अध्यक्ष कमलेश सती ने कहा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी घटना के लिए शिकार हुए लोगों को शौक संवेदना प्रकट करता हूं और सरकार से इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही की मांग करता हूं,पाकिस्तान आतंकवादी बनाने वाली मशीन हैं,जिसको सबक सिखाया जाना चाहिए।

इस अवसर पर नरेंद्र सिंह रावत, कमलेश सती, डॉ भूपेंद्र मेहरा, प्रेम सिंह बूटोला,लक्ष्मण सिंह रावत ,त्रिलोक सिंह,गुड्डू सिंह, विक्रम सिंह ,वीरेंद्र सिंह,खेम सिंह, चंद्र सिंह ,प्रताप सिंह राई, मनवर सिंह ,जगत सिंह ,भगत सिंह,जयकृत सिंह कई संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।