नारायणबगड़ में शराब व्यवसायियों द्वारा मनमाने दाम पर बेची जा रही है शराब, शराब व्यवसायियों की हो रही मौज।  

 

नवीन चन्दोला-नारायणबगड़/चमोली।

नारायणबगड़ अंग्रेजी शराब की दुकान में शराब व्यवसायीयों द्वारा मनमाने दाम पर शराब की बिक्री की जा रही है, हर ब्रांड पर 30 से लेकर ₹50 तक ओवर रेटिंग की जा रही है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना हैं प्रतिदिन शराब की ओवररेटिंग की जा रही हैं आज एक व्यक्ति द्वारा जब शराब की एक बोतल ली गई तो उस पर ₹60 ओवर रेट लिया गया, साथ ही दूसरे व्यक्ति द्वारा जब हाफ लिया गया तो उस पर भी 30 रुपए ओवर रेट लिया गया,और एक व्यक्ति द्वारा जब क्वार्टर खरीदा गया तो उस पर भी 30 रुपए ओवर रेट लिया गया, इस प्रकार से प्रिंट रेट से 30 से ₹50 तक अधिक रुपये लिए गए, इस प्रकार से लगातार प्रत्येक शराब की बोतल, हाफ तथा क्वार्टर पर 30 से लेकर ₹50 तक ओवररेटिंग की जा रही है,और इसी तरह से लगातार प्रतिदिन लगभग लाख रुपए तक ओवर रेटिंग की कमाई कर शराब व्यवसायी मौज कर रहे हैं।

इस सम्बन्ध में दूरभाष पर हुई वार्ता में आबकारी अधिकारी नरेन्द्र नेगी का कहना हैं मेरी नियुक्ति कल ही इस क्षेत्र के आबकारी इंस्पेक्टर के तौर पर की गई हैं और कल ही मैंने चार्ज लिया हैं,इस सम्बन्ध में निरीक्षण के उपरान्त उचित कार्यवाही की जाएगी।